मेरठ में डांटने से नाराज युवक ने कर दी मामी की पीट-पीटकर हत्या

India
0
मेरठ निवासी एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रविवार की दोपहर ढिकौली गांव निवासी अपनी मामी की पीट पीटकर हत्या कर दी। कुछ दिन पूर्व मामी के डांटने और मामा से कहासुनी होने से आरोपी नाराज था। 
पुलिस के मुताबिक इस मनमुटाव के कारण महिला की हत्या की गई है। फिलहाल, इस मामले मामा की ओर से आरोपी भांजे सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी है।

ढिकौली गांव निवासी ओमपाल सैनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरठ के माछरा गांव का रहने वाला अरविंद पुत्र भोपाल उसका भांजा है। कुछ दिन से वह उनके यहां आया हुआ था। 

इसी दौरान किसी बात को लेकर मामी राममूर्ति (40) ने उसे डांट दिया था। इसे लेकर अरविंद की पहले मामी और फिर उसके साथ भी कहासुनी हुई थी। इस विवाद के चलते अरविंद मेरठ अपने घर चला गया था। 

आरोप है कि रविवार की दोपहर वह अपने दो साथियों के साथ कार में गांव पहुंचा और मामी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो तीनों हमलावर खून से लथपथ राममूर्ति को वहीं छोड़ कर कार से फरार हो गए। प्रतीकात्मक फोटो

जब तक परिजन घायल राममूर्ति को मेरठ अस्पताल ले जाने के लिए रवाना होते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया।

थाना प्रभारी मुनेंद्रपाल सिंह ने बताया कि ओमपाल सैनी की तहरीर पर अरविंद और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top