Samsung जल्द ही एक नया फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Flip लॉन्च करने
की तैयारी में है. इससे पहले ये स्मार्टफोन का एक वीडियो लीक हुआ है. ये हैंड्स ऑन वीडियो है
जिसमें Galaxy Z Flip देखा जा सकता है Galaxy Z Flip सैमसंग के पहले फोल्डेबल डिस्प्ले वाले
स्मार्टफोन Galaxy Fold से काफी अलग है. हाल ही में मोटोरोला ने Moto Razr को री लॉन्च किया है.
इस स्मार्टफोन में भी मुड़ने वाली डिस्प्ले है. Galaxy Z Flip देखने में Moto Razr की
तरह ही लग रहा है, क्योंकि ये साइड से फोल्ड नहीं होता ऊपर से होता है. क्लैमशेल डिजाइन है
और इसके साथ कवर डिस्प्ले दी गई है. इस वीडियो को कॉन्सेप्ट डिजाइन करने वाले बेन गेसकिंग
ने शेयर किया है.
की तैयारी में है. इससे पहले ये स्मार्टफोन का एक वीडियो लीक हुआ है. ये हैंड्स ऑन वीडियो है
जिसमें Galaxy Z Flip देखा जा सकता है Galaxy Z Flip सैमसंग के पहले फोल्डेबल डिस्प्ले वाले
स्मार्टफोन Galaxy Fold से काफी अलग है. हाल ही में मोटोरोला ने Moto Razr को री लॉन्च किया है.
इस स्मार्टफोन में भी मुड़ने वाली डिस्प्ले है. Galaxy Z Flip देखने में Moto Razr की
तरह ही लग रहा है, क्योंकि ये साइड से फोल्ड नहीं होता ऊपर से होता है. क्लैमशेल डिजाइन है
और इसके साथ कवर डिस्प्ले दी गई है. इस वीडियो को कॉन्सेप्ट डिजाइन करने वाले बेन गेसकिंग
ने शेयर किया है.
इस वीडियो में पिंक कलर का स्मार्टफोन दिख रहा है. फोल्ड करके ये स्मार्टफोन छोटा हो जाता है,
लेकिन अनफोल्ड होने पर Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह ही लंबा हो जाता है.
इसके साथ 22:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy Z Flip
में 6.7 इंच की HDR+ इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है. इसमें पंचहोल का इस्तेमाल फ्रंट कैमरे के
लिए किया गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है.
लेकिन अनफोल्ड होने पर Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह ही लंबा हो जाता है.
इसके साथ 22:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy Z Flip
में 6.7 इंच की HDR+ इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है. इसमें पंचहोल का इस्तेमाल फ्रंट कैमरे के
लिए किया गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Galaxy Z Flip में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है. फोटॉग्रफी के लिए
इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा.
सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा है.
इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा.
सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा है.


.jpg)
